“दो बच्चों की मां को युवती से हुआ प्रेम, घर छोड़कर साथ भागीं, साथ जीने-मरने के वादे किए, लेकिन फिर एक दिन घटा बड़ा मोड़…”

“समलैंगिक रिश्ते में बंधीं दो महिलाएं, पारिवारिक बंधनों को तोड़कर चुना साथ जीने का रास्ता – फिर आई चुनौतीपूर्ण घड़ी”
ग्वालियर जिले के डबरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां को अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम हो गया। दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना साथ रहने का फैसला किया और घर से भागकर जयपुर पहुंच गईं। मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों के परिजनों ने अलग-अलग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को जयपुर से बरामद कर डबरा लाया और समझाइश के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
डबरा (ग्वालियर):
कहा जाता है कि जब प्यार होता है तो उम्र, रिश्ते और सामाजिक बंधन मायने नहीं रखते। ऐसा ही एक मामला डबरा के सिटी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां पूजा जोशी (28) को पड़ोस में रहने वाली युवती पूजा परिहार (23) से प्रेम हो गया। दोनों ने घर छोड़ दिया और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए जयपुर भाग गईं।
जानकारी के मुताबिक, पूजा जोशी की शादी करीब 8 साल पहले धर्मेंद्र जोशी से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम कर बैठी। 1 अप्रैल को दोनों अचानक लापता हो गईं, जिसके बाद उनके परिजनों ने अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट डबरा सिटी थाने में दर्ज कराई।
जांच में खुलासा हुआ कि पूजा जोशी ने लड़के का भेष धारण कर लिया था ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस की और जयपुर से उन्हें बरामद कर डबरा लाया।
डबरा पहुंचने पर दोनों ने अपने प्रेम की बात कबूल की और एक साथ रहने की इच्छा जताई। लड़का बनी पूजा जोशी ने यहां तक कहा कि वह अपने पति धर्मेंद्र के घर में ही पूजा परिहार के साथ रहना चाहती है। लेकिन धर्मेंद्र और अन्य परिजनों ने इसका विरोध किया।
बात बिगड़ने से पहले पुलिस ने स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों को समझाया गया और काफ़ी समझाइश के बाद दोनों महिलाएं अपने-अपने परिजनों के साथ जाने को राजी हुईं।
सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दोनों की गुमशुदगी की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और साइबर सेल की मदद से दोनों को जयपुर से बरामद कर डबरा लाया गया। दोनों एक साथ रहना चाहती थीं, लेकिन परिवार की बात मानते हुए फिलहाल अपने-अपने घर लौट गई हैं।