महावीर जयंती पर मध्यप्रदेश में उल्लास का माहौल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

जैन तीर्थस्थलों पर उमड़े श्रद्धालु, शोभायात्राओं से गूंजे शहर
भोपाल (शिखर दर्शन) // महावीर जयंती के पावन अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर भगवान महावीर के आदर्शों का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान महावीर ने अपने उपदेशों से समाज को अहिंसा, सत्य, त्याग और आत्म संयम का मार्ग दिखाया। उनके आदर्श आज भी मानव कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
सीएम डॉ. मोहन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“अहिंसा परमो धर्मः। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जीवन अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह का प्रकाशपुंज है। आपके उपदेश मानव कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण हेतु सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”
प्रदेश में जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल, और उज्जैन के अलावा राज्य के पाँच प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों — बैतूल का मुक्तागिरी, बड़वानी का बावनगजा, इंदौर का गोम्मटगिरि, दमोह का कुंडलपुर और धार का मोहनखेड़ा — पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इन तीर्थों पर विशेष पूजन, प्रवचन और धार्मिक रैलियों का आयोजन किया गया, जहां लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
पूरे प्रदेश में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शांति, सद्भाव और अहिंसा का संदेश फैलाया जा रहा है। जैन समाज द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों और धर्म यात्राओं ने इस पावन पर्व को एक सामाजिक आंदोलन का रूप दे दिया है।