छत्तीसगढ़ में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है, जो मेघ गर्जन के साथ हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना मौसमी सिस्टम अब धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ रहा है। हालांकि इसका प्रभाव अभी भी छत्तीसगढ़ पर बना रहेगा। वर्तमान में दो सक्रिय द्रोणिका रेखाएं मौसम को प्रभावित कर रही हैं—एक पश्चिम राजस्थान से उत्तर पश्चिम विदर्भ तक और दूसरी दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से होकर छत्तीसगढ़ से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज हवा और बारिश के आसार
अगले 5 दिनों के भीतर दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवा चलने के आसार हैं।
तापमान में गिरावट का भी संकेत
दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है।
रायपुर का मौसम रहेगा बदला-बदला
राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रह सकता है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें, खासकर खेतों में कार्य कर रहे किसानों और खुले स्थानों पर रहने वालों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।



