छत्तीसगढ़ में प्रेशर IED ब्लास्ट: CRPF जवान गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया

बीजापुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए प्रेशर IED ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 196वीं बटालियन के बम निरोधक दस्ते (BDS) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर थी। टीम जैसे ही कोड़ेपाल नाला क्षेत्र में पहुंची, वहां पहले से छिपाकर रखे गए प्रेशर IED में जबरदस्त धमाका हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आकर BDS टीम का एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया।
घायल जवान को तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि क्षेत्र में और भी IED हो सकते हैं, जिसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते की मदद ली जा रही है।