Air India फ्लाइट में फिर शर्मनाक घटना: दिल्ली से बैंकाॅक जा रही फ्लाइट में घिनौनी हरकत, एक पैसेंजर ने दूसरे पर किया पेशाब

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान (AI2336) में बुधवार को एक बेहद आपत्तिजनक घटना सामने आई, जब एक यात्री ने कथित तौर पर अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया। फ्लाइट में हुई इस हरकत से न केवल अन्य यात्री स्तब्ध रह गए, बल्कि एयरलाइन की छवि पर भी प्रश्नचिह्न लग गया।
एयर इंडिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल केबिन क्रू द्वारा कार्रवाई की और इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। एयर इंडिया ने कहा कि क्रू को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, नियमों के अनुसार आवश्यक कदम उठाए गए और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया।
इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “अगर कोई गलत चीज हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। मंत्रालय इस मामले का संज्ञान लेगा और एयरलाइन से इस पर बातचीत की जाएगी।”
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आरोपी यात्री को चेतावनी दी गई और पीड़ित को बैंकॉक में स्थानीय अधिकारियों से शिकायत करने में मदद की पेशकश भी की गई, जिसे उस समय पीड़ित यात्री ने मना कर दिया।
विमानन कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस घटना में आगे किसी कार्रवाई की आवश्यकता हुई, तो उसके लिए एक स्वतंत्र समिति गठित की जाएगी और DGCA द्वारा निर्धारित सभी मानकों एवं प्रक्रिया (SOP) का पालन किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर फ्लाइट में यात्रियों के व्यवहार और एयरलाइनों की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा छेड़ दी है। अब यह देखना होगा कि क्या कड़ी कार्रवाई के जरिए ऐसे असामाजिक व्यवहार पर लगाम लगाई जा सकेगी।