IPS अफसरों के तबादलों की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री ने बुलाई गृह विभाग की अहम बैठक, SP-IG के फेरबदल के संकेत

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के संभावित तबादलों की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री ने आज गृह विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक को प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि बैठक के बाद कई जिलों के एसपी और कुछ आईजी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, कुछ आईजी अधिकारियों को बदले जाने की तैयारी है, जबकि डबल प्रभार में कार्यरत आईजी को अब एक ही जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह कदम प्रशासनिक संतुलन और दक्षता को ध्यान में रखते हुए उठाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे गृह विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो लगभग 2 बजे तक चलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम व्यस्त रहने वाला है, जिसमें वह विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम में भी उनकी मौजूदगी प्रस्तावित है।
गृह विभाग की इस बैठक के बाद जल्द ही अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी होने की संभावना है, जिसे लेकर प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।