धान पर छाया संकट , किसान हुए परेशान, सब्जियों के खराब होने से चिंता में किसान
मुंगेली//बिलासपुर//जिलेभर में 24 घंटे से अधिक में मौसम पानी गिरने के कारण धान पर संकट का बादल छाया हुआ है इसके कारण किसानों में आंसू छलक पड़े हैं उनका कहना है की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है । इसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है एक बार धान भीगने के बाद समर्थन मूल्य में बिक्री भी संभव नहीं है वहीं से सब्जियों की फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है बदली और पानी से कीड़े पड़ेंगे वह अभी दवा भी नहीं डाल सकते । अंचल में हो रही बेमौसम बरसात के कारण किसान एक बार फिर से संकट में है किसानों का कहना है कि धान के साथ सब्जियों की फसलों पर बुरा असर पड़ेगा यदि एक-दो दिन तक और पानी गिरा तो ज्यादा नुकसान होगा सब्जी के खेतों में पानी भर जाने की वजह से मेथी पालक फूलगोभी और बैगन समेत अन्य सब्जियां पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर है किसानों का कहना है कि मौसम खराब होने पर फसल की खेती शुरू होने के साथ में मौसम पानी गिरने से फसल प्रभावित होने की संभावना है । जलवायु परिवर्तन के कारण अब कीटों का प्रकोप भी बढ़ेगा इसके चलते किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। पानी से भी फसल की पैदावार में गिरावट आएगी । सब्जी की खेती करने वाले किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।