CM डॉ. मोहन यादव आज इंदौर-धार दौरे पर, गेहूं उपार्जन पंजीयन व ICSI रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, भोपाल के 40 क्षेत्रों में बिजली कटौती

भोपाल (शिखर दर्शन) //
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर और धार जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन व अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं राज्य में आज गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि है। इसके साथ ही कंपनी सेक्रेट्री (CS) बनने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ICSI की जून परीक्षा में लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन का भी आज अंतिम मौका है। राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में आज 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
मुख्यमंत्री का आज का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- सुबह 11 बजे भोपाल में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
- दोपहर 1:20 बजे इंदौर प्रस्थान, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
- दोपहर 2:40 बजे इंदौर एयरपोर्ट से धार के कुक्षी के लिए रवाना
- दोपहर 3:30 बजे कुक्षी के हीरा पैलेस में स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी
- शाम 4:15 बजे महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे
- शाम 5:05 बजे मांडू के धरमपुरी में स्थानीय कार्यक्रम
- रात्रि विश्राम मांडू में
गेहूं उपार्जन पंजीयन का अंतिम दिन:
राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की प्रक्रिया के तहत किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि आज है। अब तक 2.47 लाख किसानों से 21.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी एवज में लगभग 4000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जिसमें 175 रुपये का बोनस जोड़कर कुल 2600 रुपये प्रति क्विंटल में उपार्जन किया जा रहा है।
ICSI परीक्षा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि:
कंपनी सेक्रेट्री बनने की दिशा में अग्रसर छात्रों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की जून परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि आज है। पूर्व निर्धारित तिथि 25 मार्च को समाप्त हो चुकी है, परंतु आज लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भोपाल के 40 इलाकों में बिजली कटौती:
राजधानी भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कंपनी द्वारा रखरखाव कार्य के चलते 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में बावड़ियाकलां, रचना नगर, शीतल हाइट्स, राजेंद्र नगर, चांदबड़, विजय नगर, बजरिया, पुष्पा नगर, नगर निगम ऑफिस और कई अन्य कॉलोनियां शामिल हैं। कटौती का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग रहेगा।
यह समाचार किसानों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों और राजधानी के आम नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनके दैनिक कार्यों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।