दिल्ली

भारत दौरे पर पहुंचे दुबई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन राशिद ,भारत-यूएई संबंधों को नई ऊंचाई: पीएम मोदी से मिले दुबई के क्राउन प्रिंस, शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कई अहम समझौते

आईआईएम-अहमदाबाद और आईआईएफटी के कैंपस दुबई में खुलेंगे, भारत मार्ट और ट्रेड कॉरिडोर से बढ़ेगा द्विपक्षीय व्यापार

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बहुपक्षीय सहयोग को नई दिशा देने के उद्देश्य से दुबई के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी प्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भारत पहुंचे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। दोनों नेताओं की उपस्थिति में शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और निवेश जैसे विविध क्षेत्रों में कई रणनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को भारत-यूएई की गहरी मित्रता का प्रतीक बताया और कहा कि यह यात्रा आने वाले वर्षों में और मजबूत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगी। वहीं, शेख हमदान ने भारत के साथ साझा विश्वास, समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य की भावना से संबंधों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल: दुबई में खुलेंगे IIM-A और IIFT के विदेशी कैंपस

भारत और यूएई के बीच हुए समझौतों में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के कैंपस की स्थापना दुबई में। IIM-A का पहला एमबीए प्रोग्राम सितंबर 2025 से शुरू होगा, जबकि IIFT का अंतरराष्ट्रीय परिसर दुबई की एक्सपो सिटी में स्थापित किया जाएगा। इससे न केवल शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा, बल्कि यूएई में बसे 43 लाख भारतीयों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे पहले अबू धाबी में आईआईटी का कैंपस भी खोला जा चुका है।

व्यापारिक साझेदारी को मिलेगी नई दिशा: भारत मार्ट और वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर की घोषणा

भारत और यूएई के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के बाद से व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस क्रम में भारत मार्ट और वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर (VTC) की घोषणा की गई है, जो द्विपक्षीय व्यापार को नई गति देगा। गैर-तेल व्यापार को 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।

स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास को बढ़ावा: मित्रता अस्पताल, शिप रिपेयर क्लस्टर और दुबई चेम्बर में भारतीय कार्यालय की स्थापना

दुबई में भारत-यूएई मैत्री अस्पताल के लिए भूमि आवंटन की घोषणा भी इस यात्रा की एक प्रमुख उपलब्धि रही। इसके अलावा, भारत के कोच्चि और वाडिनार में शिप रिपेयर क्लस्टर्स के विकास की योजना बनाई गई है। साथ ही दुबई चेम्बर ऑफ कॉमर्स में भारतीय कार्यालय की स्थापना की गई है, जो दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।

दुबई चेम्बर में पहले से ही भारतीय कंपनियों की सक्रिय भागीदारी है, जो पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में 30-40% तक का योगदान देती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button