पथरिया धान खरीदी केंद्र में खरीदी बंद

मुंगेली// पिछले दो दिन से पानी गिरने के कारण जहां एक ओर जन जीवन प्रभावित हो रहा है । वहीं अब धान खरीदी केंद्र में तौल नही होने से केंद्र बंद रहा। वहीं किसानों को फसल की खराब होने की चिंता सता रही है इस संबंध में धान केंद्र प्रभारी श्री बंजारे ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण हुई बारिश के कारण आज खरीदी बंद है । लगातार धान उठाव होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। कल हुई खरीदी पर पानी का प्रभाव अवश्य हुआ है धान की फसल की कटाई अधिकतर हो चुकी है खेत में धान होने से भीगी हर रहे हैं नुकसान होने की संभावना है ।कृषक दादू जायसवाल एवम् मेला राम रजक ने कहा फसल को पानी से भीगने से बचाने के लिए बचाव कर रहे हैं ,भीगे हुए धान या तो अंकुरित हो जायेंगे या काला पड़ जायेंगे इससे बाजार में कीमत कम हो जाएगी इससे आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।किसानों को चिंता सता रही है ।