सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगी आईपीडी सेवा: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देशश्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर दौरे में किए पांच प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर दिया जोर

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कैंसर अस्पताल निर्माणाधीन भवन, जिला अस्पताल और दवा गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता बढ़ाने, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने और जल्द से जल्द अधूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शीघ्र इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती एवं उपकरण खरीदी प्रक्रिया को तेज करने पर बल दिया। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में नियमित सफाई और एसी, वाटर कूलर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। 200 करोड़ की लागत से तैयार यह 11 मंजिला अत्याधुनिक अस्पताल 240 बिस्तरों से सुसज्जित है, जिसमें 70 आईसीयू/आईसीसीयू बेड और 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल हैं। सिम्स से जुड़े इस अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, पल्मनोलॉजी, यूरोलॉजी और जनरल मेडिसिन की ओपीडी सेवाएं संचालित हो रही हैं।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती किरण कौशल, कलेक्टर श्री अवनीश शरण और सिम्स डीन डॉ. रमणेश मूर्ति भी मौजूद थे।
मानसिक चिकित्सालय में बढ़ेंगे 100 बेड

स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि यहां 100 नए बिस्तर जोड़े जा रहे हैं, जिससे कुल क्षमता 300 बिस्तरों की हो जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को मरम्मत और रंग-रोगन के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। महिला और पुरुष वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, शॉर्ट स्टे एवं पुनर्वास वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।

दवा गोदाम में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
सेंदरी स्थित राजकीय दवा गोदाम का निरीक्षण कर मंत्री ने स्टॉक पंजी का अवलोकन किया और दवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

कैंसर अस्पताल और सिम्स के नए भवन निर्माण पर जोर
स्वास्थ्य मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास निर्माणाधीन कैंसर इंस्टीट्यूट भवन का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसी परिसर में सिम्स का नया भवन भी प्रस्तावित है, जिसके लिए राज्य सरकार ने 700 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
जिला अस्पताल में भी किया व्यापक निरीक्षण
जायसवाल ने जिला अस्पताल का भी दौरा कर पंजीयन कक्ष, ओपीडी, एनआरसी और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन यहां करीब 500 मरीज ओपीडी में इलाज कराते हैं। मंत्री ने एनआरसी की व्यवस्था से संतुष्टि जताई और स्टाफ को प्रेरित किया कि वे मरीजों की सेवा में कोई कसर न छोड़ें।

स्वास्थ्य मंत्री का यह निरीक्षण दौरा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उनकी प्राथमिकता है कि हर अस्पताल में बेहतर इलाज, आधुनिक सुविधाएं और संवेदनशील व्यवहार की संस्कृति विकसित हो।