बच्चों को बचाने की अपील: भीषण गर्मी में स्कूल बंद करने डॉ. गुप्ता ने सीएम को लिखा पत्र

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए रायपुर के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ और समाजसेवी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के स्कूलों को तत्काल बंद करने की मांग की है। उन्होंने आगाह किया है कि तेज़ तापमान के चलते बच्चों के बीमार पड़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं और आने वाले दिनों में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है।
डॉ. गुप्ता ने पत्र में लिखा है, “इन दिनों तापमान अत्यधिक बढ़ चुका है और सुबह 10 बजे तक धूप इतनी तीव्र हो जाती है कि बच्चों के लिए स्कूल जाना और बाहर रहना खतरे से खाली नहीं है। छोटे बच्चे इस गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कई जगहों से उनके बीमार होने की खबरें सामने आ रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को तत्काल बंद करने हेतु निर्देशित किया जाए, ताकि बच्चों को इस गर्मी से राहत मिल सके। पत्र की प्रतिलिपि राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है।

इसके साथ ही डॉ. गुप्ता ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे इस मौसम में बच्चों को अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलने दें। “अगर बच्चों में बुखार, थकावट या लू के लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें,” उन्होंने कहा।
राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा उठाई गई यह मांग न केवल प्रासंगिक है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।