वक्फ कानून के विरोध में बंगाल जल उठा: मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की गाड़ियां फूंकी, NH-12 जाम

विशेष संवाददाता की रिपोर्ट:
मुर्शिदाबाद (शिखर दर्शन) // पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहा विरोध-प्रदर्शन शुक्रवार को अचानक हिंसक हो गया। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-12 (NH-12) को जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब उपद्रवियों ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वक्फ कानून को तत्काल वापस लिया जाए। जब पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की, तो भीड़ उग्र हो गई और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसके बाद हिंसा फैल गई और मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया।
हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, केंद्र सरकार ने वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करते हुए कहा है कि इस मामले में कोई भी आदेश सरकार का पक्ष सुने बिना पारित न किया जाए।
फिलहाल NH-12 पर आवागमन बाधित है और स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।