KKR vs LSG IPL 2025: लखनऊ ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता को 4 रन से हराया, रहाणे की अर्धशतक वाली पारी गई बेकार, आकाश और शार्दुल ने दिखाया दम

कोलकाता (शिखर दर्शन) // आईपीएल 2025 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से मात दे दी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अंतिम ओवर तक रोमांच बना रहा, लेकिन अंत में लखनऊ ने शानदार गेंदबाज़ी कर मैच अपने नाम किया।
टॉस जीतकर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। लखनऊ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाए। दोनों बल्लेबाज़ों ने मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स खेलते हुए KKR की गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ दी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत लड़खड़ाई जब क्विंटन डिकॉक सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, सुनील नरेन और कप्तान रहाणे ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की। नरेन 30 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रहाणे ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए महज़ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
वेंकटेश अय्यर (45) के साथ रहाणे ने KKR की उम्मीदों को जीवित रखा, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने रहाणे को आउट कर लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद के बल्लेबाज़ दबाव में बिखरते चले गए। रमनदीप (1), अंगकृष रघुवंशी (5), आंद्रे रसेल (7) और अंत में वेंकटेश अय्यर के आउट होते ही KKR की उम्मीदें कमजोर पड़ गईं।
हालांकि, अंत में रिंकू सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार अंदाज़ में रन बरसाते हुए मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले गए। टीम को आखिरी 6 गेंदों में 24 रन चाहिए थे, लेकिन LSG के गेंदबाज़ों ने संयम रखते हुए केवल 20 रन ही दिए और मुकाबला 4 रन से जीत लिया।
लखनऊ के लिए गेंदबाज़ी में आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, दिग्वेश सिंह, आवेश खान और इम्पैक्ट प्लेयर रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह जीत लखनऊ के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बेहद अहम मानी जा रही है, वहीं KKR को घरेलू मैदान पर मिली यह करीबी हार प्लेऑफ की रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है।