जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, बाथरूम से मिली संदिग्ध चिट्ठी, पुलिस कर रही जांच

इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप: मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई (शिखर दर्शन) // जयपुर से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब विमान के बाथरूम में एक धमकी भरा पत्र मिला। बम से उड़ाने की चेतावनी मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर रात 8:43 बजे फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हालांकि फ्लाइट ने रात 8:50 बजे सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए।
सीएसएमआईए (मुंबई एयरपोर्ट) प्रबंधन ने बताया कि एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए। बम की धमकी को देखते हुए विमान की तुरंत तलाशी ली गई, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल मुंबई पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जिसने यह धमकी भरी चिट्ठी बाथरूम में छोड़ी थी।
एयरपोर्ट संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और सभी उड़ानें सामान्य रूप से जारी रहीं। इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए रखी और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए तत्परता से काम किया।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह चिट्ठी विमान में कब और किसने रखी, और इसके पीछे की मंशा क्या थी। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।