रायपुर संभाग

क्लबों में देह व्यापार और नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस का मोर्चा, SSP को सौंपा ज्ञापन– शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर धरना और चक्काजाम की चेतावनी

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के विभिन्न क्लबों में कथित देह व्यापार, अश्लीलता और जानलेवा नशे के कारोबार को लेकर युवा कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को युवा कांग्रेस नेताओं ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए हाइपर क्लब सहित शहर के अन्य क्लबों में चल रही अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव भावेश शुक्ला ने ज्ञापन में बताया कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित हाइपर क्लब में देर रात तक शराब परोसी जाती है। क्लब में धार्मिक माहौल का दिखावा करते हुए भजन बजाए जाते हैं, जबकि उसी समय अश्लील गतिविधियाँ और नशे की खपत होती है। यह समाज और संस्कृति का घोर अपमान है। भावेश ने आरोप लगाया कि क्लब में निलंबित स्वास्थ्य विभागकर्मी जेम्स बेक द्वारा एक बड़ा अनैतिक रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को देह व्यापार में फंसाकर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। बदनामी के डर से पीड़ित युवा आगे आकर शिकायत करने से भी डरते हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राजधानी के एल.ओ.डी, जूक, ऑन द रॉक्स, सीमर्स क्लब और पियानो प्रोजेक्ट जैसे अन्य क्लबों में एमडीएमए, कोकीन, ब्राउन शुगर, चिट्ठा, मौली टैबलेट और हाइब्रिड मरुआना जैसे जानलेवा नशे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से कई क्लब निर्धारित समय सीमा (रात्रि 12 बजे) के बाद भी सुबह 5 बजे तक खुले रहते हैं और नशे का कारोबार बेरोक-टोक चलता है।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान NSUI जिला अध्यक्ष शांतनु झा, लक्षित तिवारी, शुभम दुबे, विमल साहू, संस्कार पांडे, आशीष, शिवम सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन सड़कों पर उतरकर धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button