ईमानदार चोर की अनोखी चोरी: ढाई लाख ले गया, लेटर में लिखा– “छह महीने में लौटा दूंगा पैसे”

चोरी भी… ईमानदारी भी! व्यापारी के गल्ले से उड़ाए ढाई लाख, चोर ने छोड़ा इमोशनल लेटर – “आपका ही मोहल्लेवाला हूं, पैसे लौटाऊंगा”
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आमतौर पर चोर दुकान में सेंध लगाकर सारा सामान और नकदी लेकर चंपत हो जाते हैं, लेकिन इस बार चोरी करने वाले ने न केवल नकदी चुराई, बल्कि एक लेटर भी छोड़ा जिसमें अपनी मजबूरी और ईमानदारी का इजहार किया।
यह अनोखी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जमींदार मोहल्ले की है, जहां कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाली एक दुकान में रविवार देर रात चोरी हुई। दुकान के संचालक जुजर भाई बोहरा जब सोमवार सुबह दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि काउंटर से करीब ढाई लाख रुपये गायब हैं। इसी दौरान उनकी नजर एक पत्र पर पड़ी, जिसे चोर ने ही छोड़ा था।
चोर ने लिखा भावुक खत, जताई मजबूरी
चोर ने अपने खत में लिखा–
“मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। बहुत कर्ज में डूबा हूं। मैंने आपको 3-4 दिन पहले पैसे गिनते देखा था, तभी से नजर रख रहा था। रोज कर्ज वसूलने वाले लोग मेरे घर आ रहे हैं। अगर पैसे नहीं चुकाए तो मुझे जेल हो जाएगी, इसलिए मजबूरी में आपकी दुकान से पैसे ले रहा हूं। मुझे जितने पैसे चुकाने हैं, उतने ही ले रहा हूं, बाकी कुछ नहीं छेड़ा। वादा करता हूं कि छह महीनों में पैसे लौटा दूंगा।”
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, जानकार की संलिप्तता की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। दुकान में पीछे की शटर के ऊपर से घुसकर चोरी की गई थी। पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में कोई जानकार व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसने दुकान और संचालक की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी थी।
फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। वहीं, यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां चोरी तो हुई लेकिन साथ में मिला एक ‘ईमानदार चोर’ का भावुक पत्र।



