गुब्बारे ने ले ली जान : 8 माह के मासूम की सांस नली में फंसा गुब्बारा , प्राइवेट अस्पताल ने नहीं किया इलाज , कुछ ही घंटे में हो गई मौत

शिवपुरी (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसे में 8 माह के मासूम की जान चली गई। घर में खेलते समय बच्चे ने एक गुब्बारा निगल लिया, जो उसकी सांस नली में जाकर अटक गया। समय पर चिकित्सकीय मदद न मिल पाने और परिजनों की लापरवाही के चलते बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि हर माता-पिता के लिए एक चेतावनी भी है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के नए बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले संजय सोनी के 8 माह के बेटे धनु ने रविवार को खेलते समय घर में पड़ा एक गुब्बारा निगल लिया। जब परिजनों ने देखा तो गुब्बारा उसकी श्वास नली में फंसा हुआ था। उन्होंने तत्काल बच्चे को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया , लेकिन वहां के डॉक्टरों ने इलाज करने से मना करते हुए दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने गंभीर प्रयास कर गुब्बारे को बाहर तो निकाल लिया , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लगातार सांस न मिल पाने से धनु का दम घुट गया और कुछ ही घंटों में उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस दुखद घटना से परिवार पूरी तरह टूट चुका है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं यह हादसा उन सभी अभिभावकों के लिए एक गंभीर चेतावनी है , जो अपने बच्चों को खिलौनों के नाम पर खतरनाक वस्तुएं थमा देते हैं।
सावधान रहें, सजग रहें:
बच्चों के लिए खिलौने चुनते समय उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। छोटे बच्चों को ऐसे खिलौने या वस्तुएं न दें , जो वे मुंह में डाल सकें या निगलने की कोशिश करें । एक छोटी सी लापरवाही मासूम की जान पर भारी पड़ सकती है।



