मध्यप्रदेश

आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, ग्वालियर को मिलेगा आरओबी का तोहफा, भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी जारी

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री दिनभर मैराथन बैठकों की श्रृंखला में हिस्सा लेंगे। वहीं शाम को वे ग्वालियर को करीब 43 करोड़ की लागत से तैयार विवेकानंद नीडम रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की सौगात देंगे।

गोशालाओं के लिए सहायता राशि बढ़ेगी

आज की कैबिनेट बैठक में गोशालाओं को प्रति गाय दी जाने वाली सहायता राशि को 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। नगरीय विकास, जल आपूर्ति, वन परिक्षेत्र, अर्बन ट्रांसपोर्ट नीति और जल संवर्धन से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।

सीएम की मैराथन बैठकें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर विभागीय बैठकों में व्यस्त रहेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद वे दोपहर 12:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के क्रियान्वयन को लेकर राज्य स्तरीय समिति की बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक और 3:15 बजे प्रधानमंत्री के अशोकनगर दौरे की तैयारियों पर उच्च स्तरीय बैठक प्रस्तावित है।

ग्वालियर को आरओबी की सौगात

सीएम डॉ. यादव आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में विवेकानंद नीडम आरओबी का लोकार्पण करेंगे। चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर यह आरओबी करीब 42.80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह ग्वालियर के यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

मंगलवार को भोपाल के कई क्षेत्रों में मेंटेनेंस के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

  • सुबह 9 से 10 बजे तक: रिगालिया कॉलोनी, न्यू कबाड़खाना, हमीदिया रोड
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, बसंतकुंज
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर इन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिशकुंज, विनीत कुंज, सीआई हाइट्स, आइना बंगला, राजहर्ष कॉलोनी और कोलार थाना क्षेत्र
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, सुविधा विहार, लेक पर्ल गार्डन
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक: आदमपुर, छावनी, दोबरा, सेम कॉलोनी सहित आसपास के इलाके

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!