रामनवमी और नवरात्रि पर मां सिद्धिदात्री व श्रीराम की होगी आराधना, भाजपा स्थापना दिवस पर आज से कार्यक्रमों का आगाज़

रायपुर (शिखर दर्शन) // नवरात्रि का आज नवां दिन है और इस अवसर पर मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं, रामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के दूरदराज इलाकों तक धार्मिक कार्यक्रमों और आयोजनों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो रही है, जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगी।
भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में ध्वजारोहण कर ‘सेल्फी विद फ्लैग’ अभियान चलाया जाएगा। 6 और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके बाद 8 और 9 अप्रैल को सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा। 10, 11 और 12 अप्रैल को ‘गांव चलो अभियान’ के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में 13 और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रमों का समापन 15 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर पर आधारित एक गोष्ठी के आयोजन के साथ होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 2:45 बजे बगीचा में पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे हेलीपैड लाउंज का उद्घाटन भी करेंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री बगीचा स्थित अपने निज निवास में करेंगे।
अगर आप चाहें तो इस समाचार को अलग-अलग टुकड़ों में भी प्रकाशित किया जा सकता है — एक हिस्सा धार्मिक आयोजनों पर और दूसरा हिस्सा भाजपा स्थापना सप्ताह व मुख्यमंत्री दौरे पर केंद्रित।