Blog

स्वर्ण मंदिर पहुंचे गिप्पी ग्रेवाल और करण जौहर, फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ की रिलीज से पहले टेका माथा

अमृतसर (शिखर दर्शन) //
पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल और बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ की रिलीज से पहले अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को वैशाखी के पर्व पर दुनियाभर में पंजाबी और हिंदी में रिलीज की जाएगी।

गिप्पी ग्रेवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे और करण जौहर स्वर्ण मंदिर परिसर में शांत वातावरण में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “कण कण दे विच रब्ब वसदा ऐ“, और फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी।

फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर गिप्पी ग्रेवाल पहले ही कह चुके हैं कि यह एक नई दिशा में उठाया गया कदम है। उनका मानना है कि पंजाबी सिनेमा में केवल हास्य ही नहीं, बल्कि गंभीर और प्रेरणादायक विषयों पर भी काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर अकाल जैसी भूमिका सफल होती है, तो यह दर्शकों की सोच को बदलेगी और यह दिखाएगी कि गहरी, सशक्त कहानियां भी दर्शकों को प्रभावित कर सकती हैं।”

गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी फिल्म और संगीत जगत के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उनका गाना ‘अंग्रेजी बीट’, जिसे यो यो हनी सिंह के साथ प्रस्तुत किया गया था, सुपरहिट रहा और बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ में भी इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, वह अपने भाई सिप्पी ग्रेवाल के साथ हम्बल मोशन पिक्चर्स और बिग डैडी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं, और लगातार पंजाबी व हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नए प्रयोग कर रहे हैं।

फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है और यह देखना रोचक होगा कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा में कौन-सा नया मुकाम तय करती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!