बिलासपुर संभाग

शादी के अरमान लिए आया था गांव, दोस्त की मौत ने तोड़ा मनोबल, फांसी लगाकर दी जान

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुनसरी में नवरात्रि की अष्टमी की रात दो युवकों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम पसर गया। एक युवक शराब पार्टी के दौरान बाइक से गिरकर मौत का शिकार हो गया, वहीं उसका साथी यह सदमा सहन न कर सका और आत्महत्या कर ली। यह दोहरी त्रासदी उस समय घटी जब पूरा गांव देवी आराधना की तैयारियों में मग्न था।

जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी विजय मरकाम (33 वर्ष) शादी के सिलसिले में अपने पिता के साढ़ू अशोक मरकाम के घर ग्राम गुनसरी आया हुआ था। 4 मार्च की रात करीब 9 बजे वह गांव के युवक होरीलाल गोड़ के साथ डेम के पास शराब पी रहा था। नशे की हालत में दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी होरीलाल अचानक बाइक से गिर पड़ा। गिरने से उसे सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन तब तक होरीलाल की मौत हो चुकी थी।

अपने मित्र की मौत से विजय मरकाम गहरे सदमे में चला गया। वह रात को गांव से दूर जाकर एक पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर बैठा। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद तखतपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गौरतलब है कि विजय मरकाम अपने विवाह की तैयारियों के बीच लड़की देखने गांव आया था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने सब कुछ बदल दिया। अब गांव के लोग इस ह्रदयविदारक हादसे से स्तब्ध हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!