चैत्र नवरात्रि पर मां दंतेश्वरी के दरबार में अमित शाह ने की पूजा, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना— बस्तर पंडुम समापन समारोह में हुए शामिल, जवानों संग करेंगे भोजन, जनप्रतिनिधियों से भी करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मां दंतेश्वरी के दरबार में श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। अमित शाह ने इस दौरान देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मां दंतेश्वरी से प्रार्थना की।
पूजन के इस शुभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद अमित शाह बस्तर की लोकसंस्कृति और परंपरा को समर्पित ‘बस्तर पंडुम’ के समापन समारोह में शामिल हुए। यहां से वे बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
बस्तर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री जवानों के साथ भोजन भी करेंगे और उनके मनोबल को प्रोत्साहित करेंगे।
शाम 4:15 बजे वे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे रायपुर में वामपंथी उग्रवाद (LWE) से संबंधित विभागीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद रात्रि 8 बजे वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।