जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-रॉड से अधेड़ को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

तखतपुर (शिखर दर्शन) // भीमपुरी पंचायत में शुक्रवार रात जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 56 वर्षीय साधे लाल नवरंग पर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
घटना में दूसरे पक्ष की एक नाबालिग लड़की समेत चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तखतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भीमपुरी पंचायत में जमीन को लेकर लंबे समय से दो परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने रॉड और डंडों से साधे लाल नवरंग पर हमला किया, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई।
परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं झड़प में नाबालिग समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।