MP Weather Update: बारिश के बाद फिर चढ़ा पारा, प्रदेश में पहली बार लू का अलर्ट, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश और बूंदाबांदी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे गर्मी का असर और भी तेज़ हो गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। खासतौर पर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में तापमान 2 से 5 डिग्री तक और बढ़ सकता है। वहीं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में सबसे तीखी धूप और अधिक तापमान का अनुमान है।
गर्मी के इस सीजन में पहली बार मध्य प्रदेश में हीट वेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल में 7 से 10 दिन तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चल सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इधर, शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम सुहावना रहा। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी में बादल छाए रहे और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।
हालांकि, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। नर्मदापुरम और रतलाम में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि खजुराहो में 39.2, धार में 39.1, गुना और टीकमगढ़ में 39, नौगांव में 38.4, खरगोन में 38.2 और सतना में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग की सलाह है कि लोग दोपहर के समय धूप से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और गर्मी से जुड़ी सावधानियों का पालन करें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग।