गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 20 लाख के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा (शिखर दर्शन) // केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। 20 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें तीन पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि एक पुरुष और एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत इन नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये दिए गए हैं, जो पहले 25 हजार रुपये थी।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के चलते नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं और आत्मसमर्पण की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने इसे नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है।