रायपुर संभाग

वक्फ संशोधन विधेयक: छत्तीसगढ़ में 70% से अधिक वक्फ संपत्तियां कब्जे में , नए कानून से हटेंगे अतिक्रमण ?

रायपुर (शिखर दर्शन) // संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या इसके कानून बनने से छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जे हट सकेंगे। राज्य में वक्फ बोर्ड की 7000 से अधिक संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। इनमें से 80 प्रतिशत संपत्तियों पर अवैध कब्जा है।

वक्फ बोर्ड के अनुसार, इन संपत्तियों में मस्जिद, कब्रिस्तान, मजार, दरगाह, मकबरा, ईदगाह, मदरसे, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं। संसद में विधेयक पारित होने के बाद प्रदेश में इस विषय पर हलचल तेज हो गई है। वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को पत्र लिखकर संपत्तियों की जानकारी मांगी है, जिसमें से अब तक करीब 70 प्रतिशत संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है। जहां कब्जे की सूचना मिली, वहां नोटिस जारी किए गए हैं।

वक्फ बोर्ड ने जारी किए नोटिस

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज के अनुसार, अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेज दिए गए हैं। जवाब मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि संशोधित कानून के प्रभाव से वक्फ संपत्तियों को कब्जामुक्त कराने में कितनी सफलता मिलती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button