शराबबंदी के बाद धार्मिक स्थलों के पहले दौरे पर दतिया जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, पीतांबरा माई के करेंगे दर्शन

धन्यवाद सभा में लेंगे भाग, आनंदपुर ट्रस्ट में PM मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार को दतिया स्थित श्री पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। यह दौरा इसलिए भी विशेष है क्योंकि धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी लागू होने के बाद यह उनका पहला धार्मिक स्थल का दौरा होगा।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को महेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था। यह निर्णय 1 अप्रैल से प्रभावी हो चुका है, जिसके तहत उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, दतिया, चित्रकूट, मैहर, पन्ना, मंदसौर, अमरकंटक सहित अन्य धार्मिक स्थलों की नगरीय सीमाओं और छह ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित समस्त बार एवं शराब दुकानें बंद कर दी गईं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस साहसिक फैसले की प्रदेशभर में व्यापक सराहना हुई है और नागरिकों ने उनके इस नशामुक्ति अभियान के लिए आभार व्यक्त किया है।
स्थानीय कार्यक्रमों में लेंगे भाग, दतिया स्टेडियम में धन्यवाद सभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार सुबह 9.30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे और सुबह 10.45 बजे मां पीतांबरा पीठ पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे और दतिया स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे।
आनंदपुर ट्रस्ट में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा
दतिया प्रवास के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ की ग्राम पंचायत आनंदपुर पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.10 बजे श्री आनंदपुर ट्रस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे आनंदपुर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।