व्यापार

शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट: सेंसेक्स 800 और निफ्टी 300 अंक लुढ़के, फार्मा, मेटल और आईटी सेक्टर में भारी दबाव

मुंबई (शिखर दर्शन) // घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार 4 अप्रैल को बड़ी गिरावट देखने को मिली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 819.98 अंक यानी 1.07% टूटकर 75,475.38 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 282.55 अंक यानी 1.22% गिरकर 22,967.55 के नीचे आ गया। यह गिरावट अमेरिकी टैरिफ घोषणा, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता जैसे कारकों के चलते आई है।

फार्मा, मेटल और आईटी सेक्टर पर भारी दबाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा, हेल्थकेयर और मेटल सेक्टर में देखी गई, जहां करीब 4% तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में भी 2% से अधिक की गिरावट आई। टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसे आईटी दिग्गजों के शेयरों में करीब 4% की गिरावट देखी गई।

अमेरिकी टैरिफ की घोषणा से वैश्विक बाजारों में भूचाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर अलग कैटेगरी के तहत टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप ने कहा, “फार्मा पर टैरिफ उस स्तर पर आएगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया।” इस बयान के बाद फार्मा सेक्टर में बिकवाली बढ़ गई।

ट्रंप प्रशासन की घोषणा के अनुसार भारत पर 26% टैरिफ लगाया जाएगा। इसके साथ ही चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाने की बात कही गई है। इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर पड़ा है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक मंदी की आशंका

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने मात्र 221.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। साथ ही, अमेरिका की पहली तिमाही में जीडीपी में 2.8% गिरावट की संभावना ने निवेशकों के भरोसे को कमजोर किया है।

वैश्विक बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। जापान का निक्केई 3.63% और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.90% गिर गया। अमेरिका के डाउ जोंस इंडेक्स में 3.98%, एसएंडपी 500 में 4.84% और नैस्डैक कंपोजिट में 5.97% की गिरावट देखी गई। चीन का बाजार किंगमिंग फेस्टिवल के चलते बंद रहा।

पिछले सत्र की स्थिति

बुधवार 3 अप्रैल को भी बाजार में कमजोरी देखी गई थी। सेंसेक्स 322 अंक टूटकर 76,295 पर और निफ्टी 82 अंक गिरकर 23,250 पर बंद हुआ था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button