वक्फ संशोधन बिल पर सीएम साय ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा – जनजातीय हितों की सुरक्षा का ऐतिहासिक कदम

रायपुर (शिखर दर्शन) // संसद में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने इस बिल को जनजातीय समुदाय के अधिकारों और उनकी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया। साथ ही, सीएम साय ने विपक्ष पर मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला भी बोला।
मुख्यमंत्री साय ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि “वक्फ संशोधन बिल का दोनों सदनों से पारित होना देश के लोकतांत्रिक और न्यायिक मूल्यों की मजबूती का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इसके लिए हार्दिक धन्यवाद।” उन्होंने कहा कि यह विधेयक न केवल पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देता है, बल्कि गरीब अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करते हुए सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मुख्यमंत्री साय ने बिल के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब 5वीं और 6वीं अनुसूची वाले क्षेत्रों में किसी भी संपत्ति को वक्फ घोषित नहीं किया जा सकेगा। इससे आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जे रुकेंगे और जनजातीय संस्कृति को संरक्षण मिलेगा।
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “इस बिल को लेकर विपक्ष ने जानबूझकर मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश की, जो अत्यंत निंदनीय है। यह विधेयक किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है, बल्कि सभी के अधिकारों की रक्षा और न्यायसंगत व्यवस्था की स्थापना का माध्यम है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ कानून में यह संशोधन देश की संसदीय परंपरा की परिपक्वता और लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है। इसका उद्देश्य धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप करना नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुधार और न्यायिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
यह बिल अब एक ऐसे युग की शुरुआत करेगा जिसमें जनजातीय समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के हितों की भी प्रभावी रूप से रक्षा की जा सकेगी।