रायपुर संभाग

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सीएम साय कुदरगढ़ महोत्सव में होंगे शामिल, छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: नक्सल उन्मूलन पर समीक्षा, बस्तर पंडुम समापन में होंगे शामिल

रायपुर (शिखर दर्शन) // केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होने के साथ-साथ दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा, नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।

नक्सल समस्या पर अहम बैठक, छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में माओवादियों ने सरकार को शांति वार्ता का प्रस्ताव भेजा है, जिससे यह दौरा और भी महत्वपूर्ण हो गया है। अमित शाह इससे पहले भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर नक्सल मुद्दे की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

गृह मंत्री शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

  • रात 9:30 बजे – रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन
  • रात्रि विश्राम – होटल मेफेयर रिसॉर्ट
  • सुबह 10:30 बजे – जगदलपुर के लिए रवाना
  • दंतेवाड़ा – माता दंतेश्वरी के दर्शन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
  • दोपहर 12:30 बजे – बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे
  • शाम 4:15 बजे – रायपुर वापसी
  • शाम 6 से 8 बजे तक – नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति पर समीक्षा बैठक
  • रात 11 बजे – विशेष विमान से दिल्ली रवाना

सीएम विष्णु देव साय कुदरगढ़ महोत्सव में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सूरजपुर और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वह सूरजपुर में कुदरगढ़ महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे और मां बागेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसी अवसर पर वर्षों से लंबित कुदरगढ़ रोपवे परियोजना का भूमि पूजन भी किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री रायपुर लौटकर मंत्रालय में विभागीय बैठक करेंगे और रात 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी, 9 अप्रैल तक आपत्तियां आमंत्रित

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। यदि किसी छात्र को उत्तरों पर आपत्ति है, तो वह 9 अप्रैल शाम 5 बजे तक माशिमं के आवक कक्ष में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। ई-मेल से भेजी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी, केवल निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।

रायपुर में अति रुद्र महायज्ञ की भव्य शुरुआत, आज निकलेगी कलश यात्रा

राजधानी रायपुर के माना स्थित ग्राम निमोरा में आज से अति रुद्र महायज्ञ की भव्य शुरुआत हो रही है। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से महामंडलेश्वर, साधु-संत और श्रद्धालु शामिल होंगे। महायज्ञ का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा से होगा। आयोजन स्थल पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विशेष प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंग और स्फटिक शिवलिंग के दर्शन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए विशाल यज्ञशाला और भव्य पंडाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button