धर्मांतरण का प्रयास, ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

सीहोर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सीहोर जिले के आष्टा से सामने आया है, जहां एक आदिवासी परिवार को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। लेकिन ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
यह मामला सिद्धिकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर टप्पा का है। जानकारी के अनुसार, कैलाश बारेला नामक व्यक्ति पर आरोप है कि वह आदिवासी परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बहला-फुसलाने की कोशिश कर रहा था। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो विवाद हो गया। इसके बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी दी गई।
ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश बारेला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह पिछले कई वर्षों से आसपास के आदिवासी परिवारों को धर्मांतरण के लिए उकसाने का प्रयास कर रहा था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि फरियादी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।