15 से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द , खुर्दा रोड मंडल में रेलवे ब्लॉक

रायपुर (शिखर दर्शन) // ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के तहत रेलवे ने 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं, जिससे छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है—
- जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस (20814) : 19 अप्रैल को जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस (20813) : 16 अप्रैल को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी एक्सप्रेस (12145) : 13 अप्रैल को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12146) : 15 अप्रैल को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- गांधीधाम – पुरी एक्सप्रेस (12993) : 18 अप्रैल को गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस (12994) : 21 अप्रैल को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- इंदौर – पुरी एक्सप्रेस (20917) : 15 और 22 अप्रैल को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – इंदौर एक्सप्रेस (20918) : 17 और 24 अप्रैल को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
यात्रियों को होगी परेशानी
इस रेलवे ब्लॉक का असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ेगा, जिससे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों को यात्रा के लिए वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें।