सरगुजा संभाग
मध्याह्न भोजन में मरी छिपकली मिलने से हड़कंप: खाना खाने के बाद 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर (शिखर दर्शन) // सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर-तुरीपानी स्थित प्राथमिक शाला में बच्चों को परोसे गए भोजन में छिपकली गिर गई, जिसे खाने के बाद करीब 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को कुसमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार किया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
इस मामले ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।