सुकमा के रायगुड़ेम में पहली बार पहुंचे मंत्री, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

सुकमा (शिखर दर्शन) // नक्सल प्रभावित रायगुड़ेम, जहां लंबे समय तक सरकार की पहुंच सीमित रही, वहां के इतिहास में पहली बार कोई मंत्री ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को जगरगुंडा के रायगुड़ेम में स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाई और उनकी परेशानियों को समझा। ग्रामीणों ने वर्षों बाद किसी शीर्ष नेता को अपने बीच पाकर इसे किसी उत्सव से कम नहीं माना।

इस दौरे से पहले उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायगुड़ेम में जवानों से मुलाकात की। इस दौरान बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन भी मौजूद थे। सुरक्षा बलों से संवाद के बाद उप मुख्यमंत्री बाइक पर सवार होकर बीहड़ इलाके में पहुंचे और ग्रामीणों से सीधे बातचीत की।
गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन वे राज्य के प्रमुख नेताओं और अधिकारियों संग बैठक करेंगे। 5 अप्रैल को वे बस्तर के दंतेवाड़ा जिले जाएंगे, जहां बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा, वे एंटी-नक्सल ऑपरेशन कमांडरों के साथ अहम बैठक करेंगे।

रायगुड़ेम में उप मुख्यमंत्री की आमद और अमित शाह के दौरे से साफ है कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए गंभीर कदम उठा रही है।