“वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया, बोले – ‘कुछ बदलाव अच्छे…’, CM फडणवीस पर किया पलटवार”

नई दिल्ली/मुंबई (शिखर दर्शन) // वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस जारी है। लोकसभा में पारित हो चुके इस विधेयक को गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वक्फ बिल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान का जवाब दिया।
फडणवीस के बयान पर उद्धव का पलटवार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार रात एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा था कि लोकसभा में जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक पर मतदान होगा। उन्होंने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर तंज कसते हुए लिखा, “महाराष्ट्र को जल्द ही पता चल जाएगा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों का समर्थन करती है या फिर राहुल गांधी का।”
इस पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी के दिखाने के दांत अलग होते हैं और खाने के अलग। वक्फ विधेयक में कुछ बदलाव अच्छे भी हैं, लेकिन बीजेपी केवल राजनीति कर रही है।”
BJP के ‘हरे रंग’ पर तंज
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर बीजेपी को वाकई हिंदुत्व की चिंता है, तो वे अपने झंडे से हरा रंग हटा दें।” उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा, “कल वे मुस्लिमों पर भाषण दे रहे थे, तो बताइए, हिंदुत्व किसने छोड़ा?”
अनुच्छेद 370 और मोदी किट पर भी बोले उद्धव
उद्धव ठाकरे ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इसका समर्थन किया था। साथ ही उन्होंने ‘सौगात ए मोदी किट’ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ईद में सभी ने भरपूर खाया और डकार ले रहे हैं, अब संसद में वक्फ विधेयक पर राजनीति की जा रही है।”
वक्फ बोर्ड पर सांसद के बयान से बढ़ा विवाद
बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बोर्ड की तुलना ‘फिल्मी गुंडों’ से करते हुए कहा कि, “जिस जमीन पर वक्फ बोर्ड ने हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई।” उनके इस बयान पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया और इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया।
BJP और शिंदे गुट का हमला
विधेयक पर शिवसेना (यूबीटी) की प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे को घेर लिया। एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “अगर बालासाहेब ठाकरे आज होते, तो क्या उद्धव ठाकरे इस मुद्दे पर ऐसे बयान दे पाते?”
राजनीतिक लड़ाई तेज
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है। जहां बीजेपी इसे पारदर्शिता और सुधार की दिशा में एक कदम बता रही है, वहीं विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की साजिश करार दे रहा है। उद्धव ठाकरे का बयान इस विवाद को और हवा दे सकता है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए सियासी समीकरण बन सकते हैं।