मध्यप्रदेश

भोपाल नगर निगम का बजट आज पेश करेंगी महापौर मालती राय, दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, सीएम मोहन यादव की लगातार बैठकें

भोपाल (शिखर दर्शन) // भोपाल नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आज गुरुवार को पेश किया जाएगा। अनुमान है कि इस बार नगर निगम का बजट 3 हजार करोड़ रुपए तक हो सकता है। नगर निगम की परिषद का साधारण सम्मेलन सुबह 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) स्थित सभागृह में आयोजित होगा। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन में कार्यसूची के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। महापौर मालती राय द्वारा वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट और वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट सदन के सामने विचारार्थ एवं अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।

कमिश्नर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव और कर वृद्धि पर विवाद संभव
इस बजट सत्र के दौरान नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव आ सकता है। कमिश्नर के कथित अड़ियल रवैये को लेकर कई जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसके अलावा, कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच संपत्ति कर और जलकर वृद्धि को लेकर तीखी बहस होने की संभावना है। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर में 10 प्रतिशत और जलकर व सीवेज शुल्क में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रस्तावित है, जिससे विवाद बढ़ सकता है।

एमपी कांग्रेस की दिल्ली में अहम बैठक

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही चुनावी हार और नेताओं के दल-बदल से नुकसान झेल रही कांग्रेस अब जिला संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी के तहत आज 3 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। इस बैठक में जिला संगठनों के कामकाज की समीक्षा होगी और संगठन को मजबूती देने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव की बैक-टू-बैक बैठकें आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर व्यस्त रहेंगे और कई अहम बैठकें लेंगे।

  • सुबह 11:30 बजे उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक होगी।
  • दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक सीएम हाउस में मुलाकात के लिए समय निर्धारित किया गया है।
  • दोपहर 3:30 बजे वे स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।
  • शाम 5 बजे सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की साधारण परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

इन बैठकों में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और प्रशासनिक निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button