गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जामनगर (शिखर दर्शन) // गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के निकट भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का फाइटर जेट जगुआर भीषण हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद विमान के मलबे चारों ओर बिखर गए और इलाके में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हादसे का भयानक मंजर
यह दुर्घटना सुवरडा गांव के बाहरी क्षेत्र में हुई, जहां विमान क्रैश होने के बाद कई टुकड़ों में बिखर गया। घटनास्थल पर धधकती आग और चारों ओर बिखरे मलबे ने भयावह दृश्य उत्पन्न कर दिया। हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल पायलट जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है, जबकि स्थानीय लोग उसे बचाने के प्रयास में जुटे हैं।
तुरंत बचाव अभियान शुरू
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, पुलिस और अग्निशामक दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाया और घायल पायलट को अस्पताल भेजा गया। जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने जानकारी दी कि विमान एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे किसी नागरिक क्षेत्र को नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन ने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है और जांच जारी है।
वायुसेना का बयान
भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस हादसे पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। उड़ान के दौरान पायलटों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने विमान से बाहर निकलने का प्रयास किया। हालांकि, इस प्रयास में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पिछले हादसों से जुड़े मामले
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पिछले महीने हरियाणा के पंचकूला के निकट भी इसी प्रकार की दुर्घटना हुई थी, जिसमें पायलट ने सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफलता पाई थी। इसके अलावा, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला जिले में भी एक जगुआर विमान क्रैश हुआ था, लेकिन उस घटना में भी पायलट सुरक्षित रहे थे।
भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश जारी किए हैं।