मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // अप्रैल के महीने में जहां आमतौर पर भीषण गर्मी पड़ती है, वहीं मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में अचानक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, मंदसौर और धार समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, साथ ही ट्रफ लाइन प्रदेश के मध्य से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने और फसलों की सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी है। वहीं, आम नागरिकों को भी खराब मौसम में सावधानी बरतने और बिजली गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों में सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है।