वक्फ संशोधन कानून: मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बोले – माफिया कब्जों से मिलेगी आज़ादी, जल्द चलेगा बेदखली अभियान

भोपाल (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए वक्फ संशोधन कानून का देशभर में स्वागत किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी मुस्लिम समाज ने ढोल-नगाड़ों के साथ इस कानून का अभिनंदन किया। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि अब वक्फ संपत्तियों पर माफिया कब्जे से मुक्ति मिलेगी और गरीब मुस्लिम परिवारों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
डॉ. पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी जल्द ही एक बड़ा अभियान चलाकर वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर उन्हें कानूनन जेल भी भेजा जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग अब मुस्लिम समाज के उत्थान और स्वावलंबन के लिए किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थानों से चर्चा कर मुस्लिम युवाओं को डॉक्टर, इंजीनियर और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसा बनने की प्रेरणा दी जाएगी। भोपाल में मुस्लिम समाज द्वारा नए कानून के समर्थन में किए गए उत्सव को उन्होंने सराहा और कहा कि वह स्वयं लोगों के बीच जाकर मिठाइयाँ बाँटेंगे।