कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने की मांग, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस का NHAI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

रायपुर (शिखर दर्शन) // कुम्हारी टोल प्लाजा की समयावधि समाप्त होने के बावजूद टैक्स वसूली जारी रखने के विरोध में आज कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के दफ्तर पहुंचे और प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर टोल प्लाजा को बंद करने की मांग उठाई। इस दौरान कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और जल्द से जल्द टोल बंद करने की चेतावनी दी।
भाजपा सरकार पर संरक्षण का आरोप
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर कुम्हारी टोल प्लाजा को अवैध रूप से संचालित कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि टोल की अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन अवैध वसूली अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और NHAI की मिलीभगत से जनता से जबरन टैक्स वसूला जा रहा है और इसके खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि 19 मार्च 2021 को संसद में गडकरी ने घोषणा की थी कि जल्द ही पूरे देश से टोल नाके खत्म किए जाएंगे और सिर्फ जीपीएस आधारित टैक्स प्रणाली लागू होगी। इसके अलावा, 18 दिसंबर 2024 को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर कुम्हारी टोल बंद कराने की मांग की थी, लेकिन यह अब तक बंद नहीं हुआ।
NHAI की नीतियों पर सवाल
विकास उपाध्याय ने NHAI पर सवाल उठाते हुए कहा कि 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक टोल प्लाजा संचालित होने का नियम है, लेकिन छत्तीसगढ़ में दुर्ग, राजनांदगांव, कुम्हारी और मंदिर हसौद में कई टोल प्लाजा अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि NHAI द्वारा 3,000 रुपये सालाना और 30,000 रुपये 15 साल के लिए कार्ड जारी करने की योजना की घोषणा की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को टोल से राहत मिलनी थी, लेकिन यह योजना आज तक लागू नहीं हुई। उल्टा, स्थानीय लोगों को भी टोल चुकाकर ही आवागमन करना पड़ रहा है।
टोल दरों में वृद्धि से जनता पर बोझ
1 अप्रैल से टोल टैक्स दरों में वृद्धि के कारण वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ गई है। कुम्हारी टोल नाके पर अब कार, जीप और वैन के लिए सिंगल यात्रा 25 रुपये और रिटर्न 40 रुपये हो गया है। इसी तरह अन्य वाहनों के लिए दरें इस प्रकार हैं:
- लाइट मोटर वाहन/मिनी बस: 40-60 रुपये
- बस/ट्रक (2 एक्सल): 85-125 रुपये
- 3 एक्सल और कंस्ट्रक्शन मशीनरी वाहन: 85-130 रुपये
- मल्टी एक्सल व्हीकल: 165-250 रुपये
- ओवरसाइज़ व्हीकल: 180-270 रुपये
चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
विकास उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद नहीं करती है, तो कांग्रेस इसे लेकर उग्र आंदोलन करेगी और सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।
इस प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पार्षद संदीप साहू, मनीराम साहू, सत्यनारायण नायक, राकेश धोतरे, बबीता नत्थानी, अमन गिल, विकास अग्रवाल, अशोक ठाकुर, देवकुमार साहू, नवीन चंद्राकर, सोहन शर्मा, अमित शर्मा मोन्टा, संदीप सिरमोर, पप्पू खैरा, शंकर साहू, योगेश तिवारी, बंशी कन्नौजे, राजू शर्मा, धमेंद्र यदु, अजय निषाद, भूपेंद्र साहू, हैप्पी वाजवा, दिलीप गुप्ता, सैफ उल्ला, अजय सिंह, बबलू, सतनाम सिंह और संदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।