मंडला पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: CM डॉ. मोहन ने सुरक्षाबल के जवानों को दी बधाई, 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बिछिया थाना क्षेत्र के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मारी गईं। इस सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुरक्षाबलों के जवानों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से भारत को 2026 तक नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त करने के संकल्प को बल मिलेगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुठभेड़ की जानकारी दी और सुरक्षाबलों की वीरता को सलाम करते हुए लिखा, “आज मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख रुपये की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके से एसएलआर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए। इस वीरता के लिए मैं सुरक्षा बल के सभी जवानों को बधाई देता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में नक्सल समस्या से निपटने के हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगी। हम 2026 तक नक्सलवाद और उग्रवाद से मुक्त भारत का सपना पूरा करेंगे।”
सुरक्षाबलों ने चलाया था नक्सल विरोधी अभियान
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की टीम मुंडिदादर गन्हेरिदादर के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी अचानक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर राइफल और भरमार बंदूक भी बरामद की गई है।
यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, और इसे राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ जारी संघर्ष में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।