निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, तालाबों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की उठाई मांग

बिलासपुर/सिरगिट्टी (शिखर दर्शन) // सरोवर धरोहर योजना के अंतर्गत तालाबों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, आज जोन अध्यक्ष 02 एवं जय बूढ़ा देव वार्ड के पार्षद विजय सिंह मरावी ने बिलासपुर निगम आयुक्त अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तालाब के चारों ओर स्वच्छता, हरियाली, बेंच, लाइटिंग, पाथवे और अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों की मांग की गई है। इसके साथ ही, जल संरक्षण को बढ़ावा देने और तालाब के पुनरुद्धार के लिए उचित उपाय अपनाने का आग्रह किया गया।
वार्ड पार्षद विजय सिंह मरावी ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन उपायों से न केवल तालाबों का संरक्षण होगा, बल्कि यह शहर के सौंदर्यीकरण में भी योगदान करेगा। इस मौके पर बिल्हा भाजपा मीडिया प्रभारी द्रोण सोनकलिहारी भी उपस्थित रहे।
बिलासपुर निगम आयुक्त अमित कुमार ने इस पहल को सराहा और जल संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए इसे आवश्यक कदम बताया। उन्होंने इस पर शीघ्र कार्यवाही की संभावना जताई और स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।

यह जानकारी द्रोण सोनकलिहारी ने दी।