व्यापार

शेयर बाजार में आज उछाल, निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी, जानिए कौन से सेक्टर के स्टॉक्स में हुई बढ़त

आज यानी 2 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा। सेंसेक्स करीब +474.65 अंकों (0.62%) की बढ़त के साथ 76,499.16 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी +126.95 अंकों (0.55%) की तेजी आई, और यह 23,292.65 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल
आज रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.69% चढ़ा, जिससे इस क्षेत्र के स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल आया। इसके अलावा, ऑटो इंडेक्स में भी करीब 1% की बढ़त आई। आईटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी करीब 0.50% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मामूली गिरावट आई है।

वैश्विक बाजारों में भी बढ़त
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.04%, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.17% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24% ऊपर है। अमेरिकी बाजार में भी पिछले दिन थोड़ी सी बढ़त देखने को मिली थी। 1 अप्रैल को डाउ जोंस 0.028% गिरकर 41,989 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.87% चढ़ा और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38% ऊपर बंद हुआ था।

विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधि
1 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 5,901 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 4,322 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह आंकड़े बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।

बाजार से जुड़ी दो बड़ी खबरें

  1. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करेगी, जिसका इश्यू साइज 745 करोड़ रुपये होगा।
  2. गोल्डमैन सैक्स ने टाटा कंज्यूमर के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड कर ‘खरीदें’ कर दी है। गोल्डमैन सैक्स ने इसका लक्ष्य ₹1,200 तक बढ़ा दिया है, जिसके बाद आज टाटा कंज्यूमर के शेयर 8% चढ़कर ₹1,060 के पार पहुंच गए हैं।

कल की गिरावट के बाद आज की तेजी
कल, यानी 1 अप्रैल को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। सेंसेक्स में 1,390 अंकों (करीब 1.80%) की गिरावट आई थी और यह 76,024 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 353 अंकों (करीब 1.50%) की गिरावट आई थी, जो 23,165 पर बंद हुआ था। आज की तेजी से निवेशकों को राहत मिली है और बाजार की दिशा में सुधार दिख रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button