दिल्ली

वक्फ संशोधन बिल: लोकसभा में आज पेश होगा विधेयक, NDA को बहुमत का भरोसा, विपक्ष ने दी विरोध की चेतावनी

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // केंद्र की मोदी सरकार आज लोकसभा में बहुप्रतीक्षित वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश करने जा रही है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे इस विधेयक को सदन में रखेंगे। इसके बाद इस पर 8 घंटे तक बहस होगी, जिसमें एनडीए को 4 घंटे 40 मिनट और शेष समय विपक्ष को मिलेगा। बहस के बाद वोटिंग कराई जाएगी।

NDA को संख्याबल का भरोसा, बिल पास कराना तय!

लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए के पास पर्याप्त संख्याबल होने के कारण विपक्ष मोदी सरकार को इस बिल को पास कराने से रोक नहीं पाएगा। लोकसभा में कुल 542 सांसद हैं, जिनमें से 240 बीजेपी के, 12 जेडीयू के, 16 टीडीपी के, 5 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के, 2 राष्ट्रीय लोक दल के, और 7 शिवसेना के हैं। यदि एनडीए की सभी सहयोगी पार्टियां समर्थन करती हैं, तो यह विधेयक आसानी से पारित हो जाएगा।

राज्यसभा में भी एनडीए का पलड़ा भारी है। यहां कुल 245 सदस्य हैं, जिनमें एनडीए के 125 सांसद शामिल हैं। राज्यसभा में बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरूरत होती है, और एनडीए को अन्य सहयोगी दलों के समर्थन का भरोसा है।

विपक्षी दलों की रणनीति और विरोध

कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस ने संसद में इसका कड़ा विरोध करने की रणनीति बनाई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, रामगोपाल यादव, सुप्रिया सुले, संजय सिंह, कनिमोझी, मनोज झा सहित तमाम विपक्षी नेता इस मुद्दे पर लामबंद हैं। विपक्ष को उम्मीद है कि अगर टीडीपी (16 सांसद) और जेडीयू (12 सांसद) बिल का विरोध कर दें, तो खेल पलट सकता है।

सियासी टकराव के बीच सुरक्षा कड़ी

बिल पर होने वाले विरोध को देखते हुए संसद परिसर और देशभर में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एनडीए और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक होने की संभावना है।

कुल मिलाकर, वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद में आज सियासी घमासान तय है, लेकिन एनडीए के संख्याबल को देखते हुए बिल का पारित होना लगभग तय माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button