वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज: भोपाल में बुर्का पहनकर उतरीं महिलाएं, मोदी के समर्थन में लगाए नारे, ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

भोपाल (शिखर दर्शन) // लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया जा रहा है, जिसे लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह का माहौल है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसका असर देखने को मिला, जहां हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जश्न मनाया।
महिलाओं ने बुर्का पहनकर किया समर्थन, ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न
इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी शामिल हुईं। वे बुर्का पहनकर सड़क पर उतरीं और हाथों में पोस्टर व फूल लेकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। इस दौरान ‘शुक्रिया मोदी जी’ लिखे पोस्टर लहराए गए। समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की और खुशी का इजहार किया।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 क्या है?
वक्फ संशोधन विधेयक 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन के लिए लाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, पारदर्शिता बढ़ाना और दुरुपयोग रोकना है।
विधेयक में क्या बदलाव किए गए हैं?
- गैर-मुस्लिम और महिलाओं को वक्फ बोर्ड में शामिल करने का प्रावधान
- कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों का सर्वे करने का अधिकार मिलेगा
- वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने की व्यवस्था
इस विधेयक को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है, वहीं भोपाल में मुस्लिम समाज ने इसके समर्थन में उत्सव का माहौल बना दिया।