पत्नी की हैवानियत: लोको पायलट पति को थप्पड़ों से पीटा, चेहरे पर मारी लात, बोला- “अब मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं”

पन्ना / सतना //(शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति को बेरहमी से पीटा। सतना में रेलवे लोको पायलट के रूप में कार्यरत पीड़ित युवक लोकेश मांझी ने अपनी पत्नी हर्षिता रैकवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने वीडियो सबूत भी सौंपे हैं, जिसमें पत्नी उसे थप्पड़ मारते, गालियां देते और लात से वार करते हुए नजर आ रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
शादी के बाद बदले पत्नी के तेवर
30 वर्षीय लोकेश मांझी की शादी जून 2023 में रीति-रिवाज से हर्षिता रैकवार से हुई थी। लोकेश ने बताया कि वह एक गरीब परिवार की लड़की थी, इसलिए उसने बिना दहेज शादी की। लेकिन कुछ महीनों बाद ही पत्नी का व्यवहार बदल गया। उसने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
धमकी देकर करती थी प्रताड़ित

पीड़ित युवक ने बताया कि हर्षिता उसे झूठे मामलों में फंसाने और परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थी। वह न तो उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को घर आने देती थी और न ही बाहर मिलने की इजाजत देती थी। यहां तक कि बहन की शादी में जाने से भी रोक दिया। वह हर समय बैंक अकाउंट चेक करती और बाहर जाने पर वीडियो कॉल कर परेशान करती थी।
हिडन कैमरा में कैद हुआ हिंसा का सच
पत्नी की प्रताड़ना को उजागर करने के लिए लोकेश ने घर में हिडन कैमरा लगा दिया। 20 मार्च को पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाकर मारपीट की। इस दौरान उसने सामान फेंका और टीवी भी तोड़ दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद लोकेश ने सतना थाने में शिकायत दर्ज कराई।
SP को सौंपे वीडियो सबूत
पीड़ित युवक ने पन्ना में रहकर पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा से शिकायत की और वीडियो सबूत सौंपे। एसपी ने बताया कि वीडियो में महिला अपने पति को बेरहमी से पीट रही है, लेकिन पति कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा। उन्होंने अपील की कि ऐसे मामलों में कोई भी व्यक्ति आत्महत्या का कदम न उठाए, बल्कि कानूनी प्रक्रिया अपनाए और सबूतों के साथ न्याय की मांग करे।
पुलिस कर रही जांच
महिला के खिलाफ सतना में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवक ने कहा कि वह अपनी जान को खतरा महसूस कर रहा है और यदि उसके साथ कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदार उसकी पत्नी और ससुरालवाले होंगे।