प्रदेश में अगले चार दिनों तक ओलावृष्टि, बारिश और तेज आंधी का अलर्ट, जानें कब और कैसा रहेगा मौसम

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। अप्रैल की शुरुआत में तेज गर्मी की बजाय प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, ओले और आंधी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है, जहां तेज बारिश के साथ ओले गिरने और 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में रहेगा अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, खरगोन, खंडवा और बड़वानी जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल और बुरहानपुर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, इंदौर और मंदसौर में बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम बदलाव का कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है।
अगले चार दिनों का पूर्वानुमान
📅 1 अप्रैल: बड़वानी, खरगोन और खंडवा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, इंदौर और मंदसौर में बादल छाए रह सकते हैं।