अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 10 बाइक जलकर खाक, अफरा-तफरी मची

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // तोरवा क्षेत्र के वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि एक कार भी आग की चपेट में आ गई, जिससे उसका एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। देर रात लगी आग से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, और आनन-फानन में लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
रात 2:30 बजे भड़की आग, कॉलोनी में मची अफरातफरी
रात करीब 2:30 बजे अपार्टमेंट की पार्किंग से अचानक तेज लपटें उठने लगीं, जिससे स्थानीय निवासियों की नींद खुल गई। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस बीच, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक अधिकांश गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पुलिस जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्किंग क्षेत्र में लगे होल्डर से चिंगारी उठती देखी गई थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस आग लगने के सटीक कारणों और किसी अन्य संभावित लापरवाही की भी जांच कर रही है।