अन्तर्राष्ट्रीय

ईद के दिन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी आतंकी कराची में ढेर, फाइनेंसर अब्दुल मारा गया

कराची // मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के करीबी और लश्कर-ए-तैयबा के फाइनेंसर कारी अब्दुल रहमान की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उसे दुकान में घुसकर निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के बाद मौके से फरार हो गए। हमले में अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

लश्कर के लिए जुटाता था फंड, हाफिज सईद तक पहुंचाता था पैसा

जानकारी के मुताबिक, कारी अब्दुल रहमान कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करता था। इलाके के अन्य फंड कलेक्टर उससे रकम जमा कराते थे, जिसे वह हाफिज सईद तक पहुंचाता था। वह अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का स्थानीय नेता भी था।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक शख्स दुकान में ग्राहक बनकर आया, फिर अचानक पिस्टल निकालकर अब्दुल रहमान पर गोलियां बरसा दीं और तेजी से फरार हो गया। घायल अवस्था में रहमान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक-एक कर मारे जा रहे पाकिस्तानी आतंकियों के गुर्गे

बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तान में आतंकियों के करीबी लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में, हाफिज सईद के भतीजे फैजल नदीम ऊर्फ अबु कताल सिंधी को भी अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया था। नकाबपोश हमलावरों ने झेलम जिले में उस पर हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पाकिस्तान में बढ़ती टारगेट किलिंग, दहशत में आतंकी संगठनों के सरगना

बलूचिस्तान में बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के विद्रोही लगातार पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रहे हैं। वहीं, भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल दहशतगर्दों को अज्ञात हमलावर निशाना बना रहे हैं। हाफिज सईद के करीबी की हत्या भी इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button